Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2019

पाकिस्तान में भारत के पायलट और दुर्घटनाग्रस्त विमानों की फ़र्ज़ी तस्वीरें वायरल

पाकिस्तान में स्थानीय मीडिया के हवाले से कुछ तस्वीरें और मोबाइल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे हैं और इन्हें 'भारतीय वायु सेना पर पाकिस्तानी फ़ौज की जवाबी कार्रवाई' का बताया जा रहा है. लेकिन बीबीसी की पड़ताल में हमने इन सभी दावों को ग़लत पाया है और ये भी कि इन पुरानी तस्वीरों का भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को हुई कथित सैन्य कार्रवाई से कोई वास्ता नहीं है. पाकिस्तान की फ़ौज के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूर ने बुधवार सुबह प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान की वायु सेना ने बुधवार सुबह भारत प्रशासित कश्मीर में छह ठिकानों पर हवाई हमले किए. इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने कहा कि उन्होंने दो भारतीय पायलटों को गिरफ़्तार कर लिया है और भारत के दो फ़ाइटर विमान मार गिराए हैं. गिरफ़्तार किए गए एक पायलट का वीडियो पाकिस्तान फ़ौज ने सोशल मीडिया पर जारी किया है. 14 फ़रवरी को भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ के काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हमले में भारत के 40 से ज़्यादा जवान मारे गए थे. इसी सिलसिले में भारत सरक

जेट एयरवेज ने 4 विमान ग्राउंडेड किए, लीज की राशि का भुगतान नहीं कर पाई

आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने 4 विमान ग्राउंडेड कर दिए हैं। यानि इनका संचालन बंद कर दिया गया है। जेट ने ये विमान पट्टे पर ले रखे थे। लीज राशि का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से इन्हें ग्राउंडेड करना पड़ा। एयरलाइन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रख रहे: जेट एयरवेज एयरलाइन ने कहा कि जिन फर्मों से एयरक्राफ्ट लीज पर ले रखे हैं उन्हें समय-समय पर जानकारी दी जा रही है कि नकदी संकट से निपटने के लिए क्या कोशिशें हो रही हैं। जेट एयरवेज का कहना है कि वह हरसंभव कोशिश कर रही है कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो। उड़ानें रद्द होने की वजह से जो पैसेंजर प्रभावित हो रहे हैं उन्हें समय पर उचित जानकारी दी जा रही है और उन्हें दूसरी फ्लाइट दी जा रही है। जेट ने बताया कि पिछले महीने इंजन के मेंटेनेंस के लिए जो 3 एयरक्राफ्टेट ग्राउंडेड किए गए थे, उनका संचालन शुरू कर दिया गया है। जेट एयरवेज के पास फिलहाल 124 एयरक्राफ्ट हैं। दिसंबर में जेट ने लोन पेमेंट में डिफॉल्ट किया नकदी के संकट की वजह से पिछले 31 दिसंबर को जेट एयरवेज बैंकों के कर्ज की किस्त अदा करने में विफल रह